Sorry, you need to enable JavaScript to visit this website.

मिशन ग्रीन

स्थिरता की पहल को बढ़ावा देना

 

ऑफ़शोर विंडफ़ार्म. एक सर्विस बोट टर्बाइंस के बीच में से तेज़ी से गुज़रती है, जो अपनी ओर ध्‍यान खींचती है.

स्थिरता के लिए सबसे आगे बढ़कर काम करना: ABS Wavesight का मिशन है – एक हरा-भरा भविष्‍य

हमारे द्वारा लिए गए हर फ़ैसले में, हमारी टीम एक मिशन पर होती है – हमारे ग्रह के भविष्‍य को प्राथमिकता में रखना और सुरक्षित रखना. वैसे नयापन और डिजिटेलाइज़ेशन ऊर्जा एफ़िशिएंसी को बढ़ाने और लंबे समय तक क़ायम रहने वाले मक़सदों को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, हमें सभी तरह के बिज़नेस व्‍यवहारों का अपने पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करने के लिए समर्पित होना चाहिए. इंडस्‍ट्री लीडर होने के नाते, हम न सिर्फ़ हमारी पूरी इंडस्‍ट्री में बदलाव लागू करने के लिए वचनबद्ध हैं. हमारा मक़सद पर्यावरण को लंबे समय तक क़ायम रखने को बढ़ावा देना है, जिसकी वजह से पूरी दुनिया पर फ़र्क पड़ता है.

कचरा-मुक्‍त मार्केटिंग

ABS Wavesight में, हम सभी मार्केटिंग चैनल में कचरा-मुक्‍त और पृथ्वी के प्रति ख़्याल करने की कोशिश करते हैं. हमारी मार्केटिंग कम्‍यूनिकेशन और मीडिया प्‍लेसमेंट डिजिटल हैं. हम ग्रीन इवेंट, डिजिटल सिग्‍नेज का इस्‍तेमाल, साझे ट्रांसपोर्ट के ऑप्‍शन, स्थानीय तौर पर मिले भोजन और पेय पदार्थों और अन्य चीज़ों का इस्‍तेमाल करके ग्रीन इवेंट मेज़बानी करते हैं, जो हमारे इवेंट फ़ुटप्रिंट को कम करते हैं.

मिशन ग्रीन कार्बन फ़ुटप्रिंट

ज़ि‍म्‍मेदार सॉर्सिंग और पार्टनरशिप

हमारी कंपनी के कपड़े और प्रोमोशनल आइटम स्थायी तरीक़े से सोर्स किए जाते हैं, और हम कई सप्‍लायर के साथ पार्टनर करते हैं, जो हमारी इन सोच और पहल को ज़रूरी मानते हैं. हमारा लक्ष्य रीसाइकल सामग्रियों से बने प्रोडक्‍ट को चुनकर समुद्र के स्वास्थ्य और जैव विविधता पर सकारात्मक प्रभाव डालना है. हम दिए गए आदेश के अनुसार पेड़ लगाने जैसी पहल करने वाले वेंडर को चुनते हैं, जो न केवल हमें सांस लेने के लिए साफ़ हवा पैदा करने में मददगार है, बल्कि लोकल जंगल-जानवरों के लिए इकोसिस्‍टम का फिर से निर्माण भी करता है.

मिशन ग्रीन ESG पहलक़दमी

कर्मचारी वॉलंटियर और DE&I पहल

ABS Wavesight में, हम हमारी सहायक कंपनी अमेरिकन ब्‍यूरो ऑफ़ शिपिंग के प्रोग्राम और पहलक़दमी को अपनाते हैं, जो हमारे ग्‍लोबल कर्मचारियों को जिंदगी के सभी पहलुओं में आगे बढ़ने और कामों को बेहतर ढंग से करने में मज़बूती देता है. पर्यावरण संबंधी इंसाफ़ के प्रति अपने अमल में, हम अपने कर्मचारियों को ड्रेस फ़ॉर सक्सेस और लोकल भोजन बैंकों के साथ-साथ समुद्र तट और पार्क की सफ़ाई संबंधी प्रोजेक्‍ट समेत वॉलंटियर एक्टिविटी में हिस्‍सा लेने के लिए भी प्रेरित करते हैं. 

Back to top