ABS Wavesight™ और ActZero एलायंस ग्लोबल फ़्लीट को साइबर-सिक्योरिटी सोल्यूशंस देंगे
ABS Wavesight™ सर्विस (SaaS) कंपनी के तौर पर ABS-एफ़िलिएटिड सोफ़्टवेयर ने साइबर-अटैक के बढ़ते ख़तरों से फ़्लीट की सुरक्षा के लिए आज ActZero©, जो ईनाम-विजेता मैनेज़्ड डिटेक्शन और रिस्पॉन्स (MDR) सेवा प्रोवाइडर है, के साथ नए एलायंस की घोषणा की (समुद्री) मेरीटाइम में डिजिटेलाइज़ेशन में पहले से ही लीडर ABS Wavesight ऑपरेटर को 24/7 रैंसमवेयर सुरक्षा और रिस्पॉन्स देने के लिए ActZero के साथ मिलकर अपनी सोफ़्टवेयर पेशकश में इज़ाफ़ा करेगा.
ActZero ABS Wavesight के वेसेल और वोयेज मैनेजमेंट टूल्स के इंडस्ट्री-लीडिंग पोर्टफ़ोलियो के साथ-साथ ABS Wavesight क्लाइंट को एक्टिव, कॉम्प्रिहेंसिव, साइबर-सिक्योरिटी सुरक्षा देगा. एलासंस पक्का करता है कि मेरीटाइम-सेक्टर के बिज़नेस को बढ़ते रैंसमवेयर ख़तरों से बचाने के लिए ताक़तवर और किफ़ायती साइबर-सिक्योरिटी सेवा की एक्सेस मिले.
ABS Wavesight के सीईओ पॉल सेल्स ने कहा, “ABS Wavesight यूज़र्स को साइबर सोल्यूशन पेश करना सिर्फ़ एक और क़दम नहीं है, बल्कि यह बहुत ज़रूरी है.” “वैसे डिजिटेलाइज़्ड जहाज़ों को ताक़तवर इनसाइट दिए जा सकते हैं, जो ऑपरेटर को कंप्लायंस में सुधार करने और उनके सफ़र को मैनेज करने में मदद करते हैं, कनेक्टेड आईटी सिस्टम में जोखिम हैं – ख़ासकर आज के हालात में. ActZero को इन हालातों की गहरी समझ है, और इसकी कॉम्प्रिहेंसिव सेवाओं और हैकरों की बदलती तकनीकों के साथ तालमेल बैठाने के कमिटमेंट से यह पक्का करने में मदद मिलेगी कि (समुद्री) मेरीटाइम संस्थाएँ अपने ऑपरेशन से जु़डे किसी भी ख़तरे को जानते हैं और रिस्पॉन्स के लिए तैयार हैं.”
ActZero सबसे बेहतरीन स्तर के सुरक्षा संबंधी नतीजों को पाने के लिए बिल्कुल नई हमला तकनीकों पर लगातार टेस्ट करने के लिए सुरक्षा इंजनूइटी और सटीक एआई डिटेक्शन का लाभ उठाती है. कामयाबी के प्रमाणित रिकॉर्ड और सिर्फ़ 17 मिनट के ख़तरा-निवारण समय के साथ, ActZero क्लाइंट वेसेल और ऑनशोर सुविधाओं को सुरक्षित करने के लिए ज़रूरी लोगों, प्रोसेस और तकनीक के साथ पूरी तरह से मैनेज़्ड दिन-रात सेवा देता है.
ActZero के कोफ़ाउंडर और सीईओ समीर भालोत्रा ने कहा, “दुनिया भर में साइबर अपराधियों ने महत्वपूर्ण बुनियादी ढॉंचे को तबाह करने पर अपनी नज़रें लगा रखी हैं, और हमें पता चला है कि (समुद्री) मेरीटाइम सेक्टर उनका मुख्य टार्गेट है.” “हम ActZero के प्रमाणिक साइबर-सिक्योरिटी समाधान को ABS Wavesight की नई तकनीक के साथ जोड़कर और दुनिया के सबसे अहम (समुद्री) मेरीटाइम बिज़नेस पर साइबर-अटैक को रोकने के लिए एकजुट होकर बहुत-बहुत ख़ुश हैं.”
ABS Wavesight के बारे में
ABS Wavesight™, ABS-एफ़िलिएटिड कंपनी ग्लोबल (समुद्री) मेरीटाइम इंड्रस्टी में ग्लोबल लीडर है, जो डिजिटेलाइज़ेशन के ज़रिए समुद्र में ऑपरेशन के डीकार्बोनाइज़ेशन पर ज़ोर दे रही है. ABS की इंडस्ट्री-लीडिंग My Digital Fleet™ और Nautical Systems प्लैटफ़ॉर्म की कामयाबियों पर बनी, कंपनी का मुख्य कार्यक्रम (समुद्री) मेरीलाइन क्लाइंट को उनके शिपिंग ऑपरेशंस की मज़बूती और परफ़ोर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए नए फ़्लीट मैनेजमेंट सोफ़्टवेयर देती है. ABS Wavesight के पोर्टफ़ोलियो में सबसे बढ़िया ट्रेडमार्क वाली तकनीक और तीसरे पक्ष के इंटिग्रेशन शामिल हैं, जो फ़्लीट के ऑपरेशन के हर पहलू में बेजोड़ इनसाइट देते हैं. 2020 में अपनी रिलीज के बाद से Digital Fleet क्लाइंट को फ़्लीट एफ़िशिएंसी को बेहतर बनाने, लागत कम करने और जोखिम को मैनेज करने में मदद के लिए रियल-टाइम, डेटा-आधारित इनसाइट दे रहा है.
ActZero के बारे में
ActZero मैनेज़्ड डिटेक्शन और रिस्पॉन्स (एमडीआर) सेवाओं की एक ईनाम-विजेता प्रोवाइडर है, जो छोटे और बिचौले आकार की इंटरप्राइज़ को रैंसमवेयर हमलों से बचाव के लिए ताक़तवर और किफ़ायती साइबर-सिक्योरिटी सेवा देता है. हमले की नई-नई तकनीकों और वेरिएंट से सुरक्षा की लगातार टेस्टिंग करके, ActZero AI डिटेक्शंस को पक्का करता है और इंसानी ख़तरे की ताक में रहने वाले खतरों को तुरंत रोकता है कंपनी औसत रैंसमवेयर सुरक्षा देने, झूठे अलर्ट को कम करने और कस्टमर की ओर से तुरंत रिस्पॉन्स देने के लिए साइबर-सिक्योरिटी में गहराई और विशेषज्ञता लाती है. ख़ास तरह की सेवा के साथ, ActZero बिज़नेस को इस भरोसे से मज़बूत बनाता है कि कंपनी और कस्टमर बिल्कुल सुरक्षित हैं.
ActZero के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए कृपया actzero.com पर जाएँ.